बक्सर खबर : जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने रविवार को अंडर नाइनटीन व सिक्सटीन टीम का चयन किया। किला मैदान में आयोजित ट्रायल में प्रदर्शन के आधार पर दोनों टीमों के लिए बीस-बीस खिलाडिय़ों का चयन हुआ। जिले के अनुभवी खिलाड़ी फरह अंसारी के नेतृत्व में इसका चयन किया गया। उन्होंने बताया कि 19 की टीम भभुआ तथा 16 की टीम औरंगाबाद भेजी जाएगी। खिलाडिय़ों के चयन के लिए जो समिति बनी थी। इसमें एंपायर जितेन्द्र शर्मा, दुर्गा वर्मा एवं क्रिकेट क्लब के सचिव मुन्ना सिंह शामिल थे। इसमें जिले के विभिन्न क्लबों के खिलाडिय़ों ने अपना प्रदर्शन दिखाया।































































































