बक्सर खबरः रविवार को गंगौली पंचायत में उज्जवला योजना के तहत सर्वजीत एचपी ग्रामीण गैस वितरक के द्वारा सौ बीपीएल कार्डधारियों को सिलेंडर व चुल्हे वितरण किया गया। लाभुकों को चैसा ब्लाॅक प्रमुख सुनीता राय व भाजपा नेता सत्येन्द्र कुवंर के द्वारा उपभोक्ताओं को प्रदान किया गया। उज्जवला योजना के तहत कनेक्शन पाकर महिलाओं ने खुशी जाहिर की तथा मोदी जी बधाई के साथ सर्वजीत एचपी ग्रामीण गैस वितरक को भी बधाई दी। महिला उपभोक्ताओं का कहना था कि यह हमलोगों के जिंदगी में पहला मौका है जब हम अपने घरों में गैस के चुल्हा पर खाना बनायेगे।
सर्वजीत एचपी ग्रामीण गैस के संचालक प्रेम सागर कुवंर ने कहा कि हमारा काम है कि हम सरकार के योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाए। इससे सरकार ,उपभोक्ता और मुझे भी फायदा है कि पिछले साल कि तरह इस बार भी बिहार-झारखंड ही नही पुरे देश में अपने कम्पनी के साथ एजेंसी का नाम उज्जवला योजना की तरह उज्जवल करू। मुख्य अतिथि सुनीता राय ने कहा कि उज्जवला योजना से गरीब घरों का गैसा का चुल्हा का सपना सकार हो रहा है। साथ ही महिलओं को कई प्रकार की बिमारीयों से भी मुक्ती मिल रही है। स्वच्छ भोजन मिल रहा है। इसके लिए मोदी जी व गैस एजेंसी को धन्यवाद देता हूं। इस मौके पर राजेश ठाकुर,आशुतोष पांडेय, टिंकू राय, चंदन कुंवर, भास्कर कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।




































































































