कर्तव्य में लापरवाही के कारण महिला थानाध्यक्ष निलंबित

0
4980

बक्सर खबर। पुलिस कप्तान ने महिला थानाध्यक्ष मधुबाला कुमारी को निलंबित कर दिया है। शनिवार को इस आशय का पत्र कप्तान के कार्यालय से जारी किया गया। जिमें उन्हें तत्काल प्रभाव से इस पद से मुक्त कर दिया गया हैं। इस संबंध में पूछने पर एसपी शुभम आर्य ने बताया कर्तव्य में लापरवाही के कारण उनके विरूद्ध यह कार्रवाई हुई है। बासुदेवा थानाध्यक्ष रहते हुए उन्होंने ऐसी विभागीय लापरवाही बरती है। जिसके कारण उनके विरूद्ध यह आदेश दिया गया है।

मधुबाला बासुदेवा से कुछ माह पहले ही महिला थानाध्यक्ष बनकर बक्सर आई थीं। उनकी जगह कनिष्का तिवारी को बासुदेवा का थानाध्यक्ष बनाकर भेजा गया था। लेकिन, इस बीच उनका भी तबादला चुनाव कारणों से गैर जिले में हो गया। इस घाल में एक केस से जुड़े आरोपी को लाभ मिल गया। क्योंकि संबंधित जांच अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट नहीं सौंपी। इसी वजह से तब की तत्कालीन पदाधिकारी मधुबाला के विरूद्ध कार्रवाई हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here