बक्सर खबर : नगर परिषद चुनाव की संभावित तिथियों में बदलाव हो गया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने जो नई सूची सरकार को भेजी है। उसे अभी भी मंजूरी नहीं मिली है। इस वजह से कोई अधिकारी इस पर बोलने को तैयार नहीं। अलबत्ता जो संभावित प्रस्ताव भेजा गया है।
उसमें नगर निगम के लिए अलग तथा नगर परिषद के लिए अलग तिथियां हैं। अभी तक जो सूचना मिली है। उसमें नगर परिषद के लिए नामांकन 19 से 27 अप्रैल के बीच होगा। 28 को नामांकन पत्रों की जांच होगी। दो मई को नाम वापस लिए जा सकेंगे। तीन मई को चुनाव चिह्न का आवंटन होगा। 21 मई को मतदान होगा। जिसका समय सुबह सात से शाम पांच बजे तक का होगा।



































































































