लोडेड तमंचे के साथ पकड़ा गया अपराधी

0
5797

बक्सर खबर : नगर थाना पुलिस ने बीती रात गश्त के दौरान विशाल श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया। शुक्रवार की रात एक बजे के लगभग ज्योति चौक डायवर्सन के पास इसे ट्रेप किया गया। तलाशी के दौरान इसके पास से एक देशी तमंचा व तीन जिंदा कारतूस मिले।

पुलिस ने पूछताछ के लिए इस मामले को पूरी तरह गोपनीय रखा। मुफस्सिल थाना के रमडिहां गांव निवासी लक्ष्मणलाल श्रीवास्तव का यह पुत्र पहले कुख्यात अपराध कर्मी संदीप यादव के साथ काम कर चुका है। इस वजह से इससे पूछताछ की जा रही थी। फिलहाल इसे आम्र्स एक्ट के तहत पुलिस ने जेल भेज दिया है। इसकी जानकारी नगर कोतवाल राघव दयाल ने दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here