बक्सर खबर : प्रदेश के तीन जजों ने सरकार को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। न्यायिक अधिकारियों के अनुसार इसमें बक्सर के प्रगादत्त शुक्ल के अलावा सुपौल के एसडीजेएम अनूप कुमार पांडेय, सीवान से स्नेहा वसीम ने अपना इस्तीफा सौंपा है। ऐसा किन कारणों से हुआ है। इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। सूत्रों ने बताया कि सरकार ने सशर्त इनका इस्तीफा मंजूर कर लिया है। प्रगात्त शुक्ल जेएम सेकंड क्लास के पद पर कार्यरत थे।

































































































