बसर खबर : वाराणसी में पहचान छूपाकर रहने वाले प्रेमी युगल ने बुधवार को जहर खा लिया। यह दोनों कैंट थाना के पांडेयपुर बैरीवन इलाके में किराए पर रह रहे थे। जहर खाने से युवती की मौत हो गयी है। युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। उसका उपचार बीएचयू में चल रहा है। कैंट थाने के कोतवाल ने बक्सर खबर को बताया कि मकान मालिक अरविंद सेठ से पूछताछ के अनुसार बीस दिन पहले ही दोनों यहां आए थे। अपने आप को पती पत्नी बताने वाले युवक यहां रहने लगे। पिछली रात इनके मुह से झाग निकलता देख दोनों को राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया। युवती ने दम तोड़ दिया। युवक अभिषेक सिंह का उपचार चल रहा है। जो जिले के सिमरी थाना के दुल्हपुर गांव का रहने वाला है। दोनों के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गयी है। वे भी वाराणसी पहुंच रहे हैं।































































































