फर्जी शिक्षकों पर हुआ एफआइआर

0
2330

बक्सर खबरः फर्जी डिग्री धारी शिक्षकों पर बीइओ ने कराया एफआइआर। मामला ब्रम्हपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव स्थित कन्या विद्याालय की है। जहां दो शिक्षक सुनैना देवी व हरे कृष्णा यादव पर टीईटी के फर्जी डिग्री पर नौकरी लेने आरोप है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि इन दोनों का डिग्री जांच में भेजा गया था।

16 जनवरी को रिर्पोट आया था। जिसमें डिग्री फर्जी थी। उसी समय दोनों शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया था। शुक्रवार को इनके विरूद्ध फर्जीवाड़ा व 420 का मामला दर्ज कराया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष दयानंद सिंह कहा कि जल्द ही गिरफ्तारी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here