बक्सर खबरः निकला था परिवार के लिए खुशियां लाने पर घर पहुंची मौत के खबर ने कोहराम मचा दिया। घटना दानपुर-मुगलसराय रेलखण्ड पर बक्सर स्टेशन के समीप शनिवार देर रात घटी। जब युवक की पैसेंजर गाड़ी से रघुनाथपुर से बक्सर के लिए चला। उसी दौरान से ग्यारह नम्बर लख के समीप ट्रेन गिरकर कर मौत हो गयी। सूत्रों के अनुसार मृतक युवक जिले बगेन थाना क्षेत्र के कैथी गांव का रहने वाला है।
युवक की पहचान उसके पाॅकेट में मिले मोबाइल फोन से हुई। जब घर फोन किया तो उसके पिता सुबेदार महतो ने उठाया। अपने बेटे विमलेश कुमार महतो(20) का पहचान किया। मृतक के पिता को बुलाया गया। सुबेदार ने बोला विमलेश दिल्ली में रहकर नौकरी करता है। होली में गांव आया था जो वापस जा रहा था। बक्सर में मगध से दिल्ली जाना था। पर जब बक्सर पुहंचा तो वह नहीं उसका शव । इतना कह कर वह फफक कर रो पड़े। जीआरपी थानाध्यक्ष अली अकबर खां ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम करा शव को उसके परिजन को सौंप दिया गया।


































































































