बक्सर खबर : बिहार बटालियन 30 के कर्नल पीएल जयराम से रंगदारी मांगी गई है। इसकी शिकायत उन्होंने नगर थाना में दर्ज कराई है। इसका आरोप पूर्व जिला पार्षद सुनील यादव पर लगा है। कर्नल का कहना है उन्होंने मुझसे रंगदारी मांगी है। नगर थाने ने मंगलवार को इसकी प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। वहीं सूत्रों से प्राप्त सूचना के अनुसार पूर्व जिला पार्षद सुनील यादव के मकान में ही एनसीसी का कार्यालय चलता है।
जो आई टी आई मैदान चरित्रवन के सामने स्थित है। एनसीसी के लोगों ने उस भवन को खाली करने की बात कही है। जिसको लेकर सुनील यादव की कर्नल के साथ फोन पर तीखी बहस हुई। उनका कहना था आप लोगों के कहने पर मैंने मकान खाली कर किराए पर दिया। अब आप लोग भवन खाली करने की बात कर रहे हैं। मैं आप लोगों को देख लुंगा। इसकी बात को अधिकारियों ने रंगदारी का रुप दे दिया है। फिलहाल यह बात सामने आ रही है। वैसे इस संबंध में ने तो पूर्व पार्षद न ही एनसीसी अधिकारियों से बात हो पाई है।



































































































