जनकपुर जा रही राम बारात का बक्सर में स्वागत और विदाई

0
193

-यूवा भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अमित पांडेय ने सभी का अंगवस्त्र देकर किया अभिनंदन
बक्सर खबर। अयोध्या से चलकर जनकपुर नेपाल जा रही राम बारात बक्सर से आगे बढ़ गई है। आज गुरुवार को सीताराम विवाह आश्रम नया बाजार से यात्रा में शामिल सभी लोगों अभिनंदन कर आगे के लिए रवाना किया गया। बुधवार को ही यह बारात उत्तर प्रदेश के बलिया जिला की सीमा से बक्सर में दाखिल हुई थी। उस वक्त भी बारात में शामिल साधु-संतों का स्वागत किया गया। यह परंपरा लंबे समय से चली आ रही है। जब भी बारात अयोध्या से रवाना होती है।

उसका ठहराव विश्वामित्र की तपोभूमि बक्सर में होता है। आज प्रातः विदाई से पूर्व सीताराम विवाह आश्रम के महंत राजाराम जी के निर्देशन में भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता अमीत पांडेय ने अंगवस्त्र प्रदान कर सभी का सत्कार किया। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश संयोजक कन्हैया पाठक, विश्व हिंदू परिषद बक्सर के जिलाध्यक्ष सिद्धनाथ मिश्रा, राजीव नयन चौबे, सौरभ चौबे, विनय पांडे अंकित पांडे अनिल राणा आदि लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here