– हत्या के दो मामलों में थी तलाश एसटीएफ को मिली सफलता बक्सर खबर। फरार चल रहे जिले के मोस्ट वांटेड अपराधी राजा दुबे को एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई एसटीएफ ने की है। राजा को पटना के सगुना मोड से दबोचा गया है। पुलिस के अनुसार इसकी तलाश राजद मजदूर सेल के नेता अर्जुन यादव एवं उससे पहले कमलदह के समीप प्रॉपर्टी डीलर हृदय यादव की हत्या में थी। गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही बक्सर पुलिस की विशेष टीम आरोपी को लेने के लिए पटना रवाना हो गई है। इस कार्रवाई की पुष्टि पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने की है। जानकारी के अनुसार, इटाढ़ी थाना क्षेत्र के सिकटोना गांव निवासी राजा दुबे पर बक्सर जिले में तीन हत्याओं में संलिप्त होने का आरोप है।
इसके अलावा उत्तर प्रदेश के वाराणसी (बनारस) में भी उसके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। मुफस्सिल थाना क्षेत्र में हुए राजद नेता अर्जुन यादव के बाद यह बक्सर वापस लौटकर नहीं आया। इस वजह से जिला पुलिस ने इसका नाम एसटीएफ को सौंप दिया था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तारी से बचने के लिए राजा दुबे लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। एसटीएफ की सतर्क निगरानी और तकनीकी इनपुट के आधार पर आखिरकार उसे पटना में धर दबोचा गया। पुलिस इस गिरफ्तारी को बड़ी उपलब्धि मान रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द न्यायालय में प्रस्तुत कर रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि उससे पूछताछ कर लंबित मामलों की कड़ियों को जोड़ा जा सके। उम्मीद जताई जा रही है कि पूछताछ के दौरान कई अहम खुलासे हो सकते हैं, जिससे अन्य आपराधिक नेटवर्क का भी पर्दाफाश संभव है।































































































