बक्सर खबर। राष्ट्रीय दल यूनाइटेड (आरडीयू) के बक्सर लोकसभा प्रत्याशी अनिल कुमार राय मंगलवार को दिनारा विधानसभा के करमैनी गांव पहुंचे। इस गांव के लोग वर्ष 2000 के बाद से लगातार हो रही उपेक्षा से नाराज थे। लेकिन, उनके बीच पहुंचे अनिल राय ने सभी को मतदान और लोकतंत्र का महत्व समझाया। विकास नाराजगी ने नहीं परिवर्तन से संभव है।
आप सभी इस चुनाव में माचिस छाप को अपना वोट दें। मुझे मौका मिला तो इस गांव का विकास मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। गांव के लोगों के साथ मिलकर उन्होंने अपने समर्थन में मतदान का आग्रह किया। इस दौरान उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष दिवाकर पाठक, बजरंगी तिवारी समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।


































































































