विश्वामित्र सेना ने कृष्ण शर्मा को बनाया शाहाबाद संयोजक

0
93

बक्सर खबर। समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन एवं विश्वामित्र सेना ने एक और मजबूत कदम बढ़ाया है। संगठन के राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे ने कृष्ण शर्मा को शाहाबाद का संयोजक नियुक्त किया है। नियुक्ति के मौके पर उन्होंने ने कहा कि विश्वामित्र सेना केवल समाज सेवा तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज के हर तबके के संघर्ष में साथ देने के लिए प्रतिबद्ध है। संगठन शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, सड़क सुरक्षा, सनातन संस्कृति और सामाजिक न्याय जैसे अहम मुद्दों पर ईमानदारी से काम कर रहा है।

राजकुमार चौबे ने विश्वास जताया कि कृष्ण शर्मा जैसे समर्पित व्यक्ति का संगठन से जुड़ना, हमारे प्रयासों को और अधिक सशक्त बनाएगा। शाहाबाद क्षेत्र में उनके अनुभव और समर्पण से समाज के जरूरतमंद तबकों को निश्चित ही लाभ मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here