–अंतरराज्यीय गिरोह से है सांठगांठ, बड़े स्तर पर बरामदगी की संभावना है
बक्सर खबर। उत्तर प्रदेश के आतंकवादी निरोधक दस्ते ने अवैथ असलहे की बड़ी खेप के साथ चार युवकों को गिरफ्तार किया है। जिनमें बक्सर के रहने वाले दो युवक शामिल हैं। सूचना के अनुसार मंगलवार की देर शाम मंडुआडीह स्टेशन एवं हापुड से इनकी गिरफ्तारी हुई है। इनके पास से एक नाइन एमएम स्टेन गन, 32 बोर की तीन पिस्टल, 6 मैगजीन, पांच फोन बरामद हुए हैं। इसके अलावा लगभग ₹14000 नकद जब्त किए गए हैं। यूपी एटीएस से मिली जानकारी के अनुसार इन युवकों का नेटवर्क कई राज्यों में फैला हुआ है।
गिरफ्तार किए गए युवकों में दिनेश कुमार ग्राम दलसागर थाना औद्योगिक बक्सर, रितेश पांडे ग्राम गोडौरा थाना धनसोई, जिला बक्सर। अंकित कुमार एवं सत्यम कुमार दिल्ली वजीरपुर के रहने वाले हैं। आपकी जानकारी के लिए हम बता दें अपने जिले में भी पिछले माह नया भोजपुर की पुलिस ने अवैध असलहे के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया था उसके बाद कुछ युवक और पकड़े गए थे। धीरे-धीरे पूरे असलहा नेटवर्क के तार खुले हैं। इन युवकों ने पूछताछ में बताया है हम लोग मध्य प्रदेश के खंडवा से अवैध असलहे खरीद कर लौट रहे थे।



































































































