-कोरोना की चेन तोडऩे के लिए लिया जा सकता है फैसला
-व्यवसायियों से मंत्रणा के बाद डीएम को भेजा गया प्रस्ताव
बक्सर खबर। कोविड संक्रमण की रफ्तार जिले में कम नहीं हो रही है। इसकी श्रृंखला कैसे रोकी जाए। प्रशासन इसकी योजना बना रहा है। बुधवार को एसडीएम केके उपाध्याय ने शहर के व्यवसायियों संग वीडियो संवाद के माध्यम से चर्चा की। जिसमें अनुमंडल शांति समिति के सदस्य भी उपस्थित रहे। सबने यह चर्चा की। दो दिन का विकेंड लॉकडाउन लगाया जाय।
सुझाव आया कि शनिवार और रविवार को सभी दुकानें बंद रहेंगी। साथ ही शहर में मंगलवार की अतिरिक्त बंदी भी रहे। अर्थात जिले भर में दो दिन और शहर में तीन दिन दुकानें बंद रहेंगी। हालांकि इससे आवश्यक वस्तुओं जैसे – फल, दूध, मोटर वाहन मरम्मत, अस्पताल, दवा, इ कामर्स आदि को अलग रखने की बात हुई। लेकिन, यह सबकुछ जिलाधिकारी की अनुमति के बाद लागू होगा। इसका प्रस्ताव अनुमंडल स्तर से जिलाधिकारी को भेजा गया है। वहां से अनुमति के बाद ही स्पष्ट होगा। क्या बंद रहेगा और किन-किन तिथियों को। यह जानने के लिए अगले दिन तक का इंतजार करना होगा।


































































































