जिला नियोजनालय के संयुक्त श्रम भवन परिसर में 29 से 31 जुलाई तक चलेगा कैम्प बक्सर खबर। बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। जिला नियोजनालय की ओर से तीन दिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 29 जुलाई से 31 जुलाई तक संयुक्त श्रम भवन, आईटीआई परिसर में आयोजित होगा। इस रोजगार मेले में देशभर में काम कर रही प्रतिष्ठित कंपनियां भाग ले रही हैं और युवाओं को मौके पर ही नौकरी देने के लिए चयन करेंगी।
जानिए किस दिन कौन-सी कंपनी रहेगी मौजूद- 29 जुलाई को कंपनी: नवभारत फर्टिलाइजर एलएलपी, पद: सेल्स रिप्रेजेंटेटिव योग्यता: मैट्रिक/इंटर, आयु सीमा: 20-40 वर्ष वेतन: 10,000 -14,500 प्रतिमाह, कार्यस्थल: पैन इंडिया, पदों की संख्या: 5030 जुलाई को कंपनी: आमधन प्राइवेट लिमिटेड, पद: फिटर/हेल्पर/ऑपरेटर, योग्यता: 10वीं / 12वीं / आईटीआई / ग्रेजुएट, आयु सीमा: 18-45 वर्ष, वेतन: 15,000 -30,000 प्रतिमाह, कार्यस्थल: पैन इंडिया, पदों की संख्या: 50 31 जुलाई को कंपनी: एसआईएस सिक्योरिटी, पद: सिक्योरिटी गार्ड/ सुपरवाइजर, योग्यता: मैट्रिक/इंटर, आयु सीमा: 19-40 वर्ष, वेतन: 17,000 -25,000 प्रतिमाह, कार्यस्थल: पैन इंडिया, पदों की संख्या: 50
जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक रोजगार शिविर में शामिल हो सकते हैं। साथ ही सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड व अपडेटेड बायोडाटा के साथ नियत तिथि को उपस्थित हों। इस रोजगार मेला में आने वाले युवाओं का राष्ट्रीय करियर सेवा पोर्टल पर निःशुल्क निबंधन किया जाएगा, जिससे उन्हें भविष्य में भी नौकरी के अवसर मिलते रहेंगे।