-नजदीक के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में करें संपर्क
बक्सर खबर। वैसे लोग जिन्होंने नौ माह पहले कोविड का टीका लगवाया था। अब वे चाहें तो कोविड की तीसरी डोज लगवा सकते हैं। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में यह टीका नि:शुल्क लगाया जा रहा है। जिसे बोलचाल की भाषा में प्रिकॉशनरी डोज का नाम दिया गया है। वैसे अपने शहर बक्सर के स्टेशन रोड स्थित नगर भवन में भी यह डोज सुबह नौ बजे से लगाई जा रही है।
ऐसी सूचना है 15 वर्ष से कम आयु के बच्चों को स्कूलों में भी टीका लग रहा है। कुल मिलाकर आप शहर में रहते हों अथवा गांव में। अपने प्रखंड अस्पताल में टीके लिए संपर्क कर सकते हैं। डीआईओ डॉ. राज किशोर सिंह ने बताया कि प्रिकॉशनरी डोज लेने के लिए लाभार्थियों को अपना आधार कार्ड और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर जरूरी है।




































































































