रक्षाबंधन पर पेड़ों से ‘सच्ची रक्षा’ की परंपरा निभाने का लिया संकल्प बक्सर खबर। पेड़ बचाओ, जीवन बचाओ संदेश के साथ प्राथमिक विद्यालय बिट्ठलपुर, बरुना में शनिवार को एक प्रेरणात्मक आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अगुवाई शिक्षक दुर्ग मांगे ने की। उन्होंने विद्यार्थियों को आम, अमरूद, आंवला, जामुन और नींबू जैसे फलदार पौधे वितरित कर पर्यावरण बचाने का संकल्प दिलाया। शिक्षक दुर्ग मांगे ने बच्चों से कहा कि इस रक्षाबंधन पेड़ों की रक्षा का संकल्प लें। यही प्रकृति की सच्ची सेवा है।
उन्होंने जलवायु परिवर्तन और पेड़ कटाई के गंभीर असर पर भी प्रकाश डाला। बच्चों ने उत्साह के साथ पौधे अपनाए और उनकी नियमित देखभाल करने का प्रण लिया। विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका आरती कुमारी ने पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे बच्चों में प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित होती है। कार्यक्रम में शिक्षक कमलेश कुमार, सुमन रंजन, मंजू कुमारी व प्रेम कुमारी ने भी सहयोग किया। समापन पर सभी ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया और अधिक से अधिक पौधे लगाने की शपथ ली।