बक्सर खबर। शराब के नशे में डुमरांव का उपेन्द्र कुमार अपने पूरे परिवार को परेशान कर रहा था। अधेड़ माता-पिता के साथ मारपीट करना उसकी आदत बन गई थी। इसका विरोध करने पर बड़ी हो चुकी बहन के साथ भी मारपीट करने लगा था। परेशान बहन ने सोमवार को इसकी सूचना डुमरांव थाने को दी।
पुलिस ने उसकी शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वह डुमरांव नगर के वार्ड नंबर 20 का निवासी है। उसकी गंदी आदतों से आस-पास के पड़ोसी भी परेशान थे। पूछने पर डुमरांव पुलिस के अधिकारियों ने बताया उसे जेल भेज दिया गया है।































































































