इटाढ़ी के इंदौर में दुकानदार से मारपीट, तीन नामजद

0
1074

बक्सर खबर। इटाढ़ी थाना के इंदौर गांव में मंगलवार की शाम तीन लोगों ने मिलकर कपड़ा दुकानदार श्रीभगवान चौधरी के साथ मारपीट की। उनके पांच हजार रुपये भी लूट लिए। घटना 31 दिसम्बर शाम सात बजे की है। पीड़ित श्रीभगवान चौधरी ने इसकी शिकायत इटाढ़ी थाने में दर्ज करायी है। उनके अनुसार वे आलमपुर गांव के निवासी हैं। उनकी दुकान इंदौर सब्जी मंडी के पास है। शाम में दुकान बंदकर अपने दो बेटों अखिलेश चौधरी और अभिमन्यु के साथ गांव जा रहे थे।

इंदौर गांव में हनुमान मंदिर के पास हरी किर्तन हो रहा था। वहां से गुजर रहे थे। पास में ही धनंजय उर्फ मुन्ना सिंह उनके भाई सुधिर कुमार मौजूद थे। उन लोगों ने हमें अकारण रोक लिया। एक के हाथ में डंडा था, दूसरे के हाथ में राइफल थी। उन लोगों ने हमें मारना शुरू कर दिया। इसी बीच उनके पिता चन्द्रेश्वर सिंह आ गए। उन्होंने ने भी कहा, मारो इन दोनों को। उन लोगों ने हमें बहुत मारा। बेटे के पास बिक्री के पांच हजार रुपये थे। वह भी उन लोगों ने छीन लिए। हम लोग किसी तरह जान बचाकर भागे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here