– झारखंड के कद्दावर नेता सरयू राय के है भतीजे
बक्सर खबर। जिले के इटाढ़ी प्रखंड अंतर्गत हरपुर-जलवासी के मुखिया प्रतिनिधि रहे संतोष राय को जदयू का सलाहकार बनाया गया है। संतोष मूल रूप से खनिता गांव के रहने वाले हैं। वे झारखंड के कद्दावर नेता व विधायक सरयू राय के भतीजे हैं। संतोष राजनीति में छात्र जीवन से ही जुड़े रहे है। भाजपा युवा मोर्चा के बिहार प्रदेश के मंत्री समेत कई पदों पर रह चुके है। उनका जदयू के प्रदेश राजनीतिक सलाहकार के रूप में मनोनयन हुवा है। बताते चलें कि संतोष राय के पारिवारिक सम्बन्ध बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से तो है ही, भाजपा व संघ परिवार के बड़े नेताओं से भी अच्छे संबंध है। संतोष राय ने इस मनोनयन पर कहा कि पार्टी की केंद्रीय नेतृत्व, प्रदेश नेतृत्व व हमारे अभिभावक नीतीश कुमार जी का निर्देश जिस रूप में मिलेगा एक मजबूत सिपाही के रूप में कार्य करूंगा।
जिस बिहार मॉडल को आदरणीय नीतीश कुमार जी ने पूरे दुनिया मे बिहार को एक नई पहचान दी है। ऐसे नेता के नेतृत्व में बिहार के विकास यात्रा का सहभागी बनना सौभाग्य की बात है। संतोष राय ने बताया कि इस बार बिहार विधानसभा के चुनाव में नीतीश जी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार भारी बहुमत से बनेगी । औऱ महागठबंधन का सफाया हो जाएगा। संतोष राय के मनोनयन पर भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सौरभ तिवारी, मालिकार्जुन राय, रंजन सिंह, महावीर मधेसिया, सुनील कुशवाहा, विकास राय, आशु राय, लक्ष्मीकांत चतुर्वेदी, धीरज चौबे, प्रशांत त्रिवेदी, राहुल दुबे, अश्विनी तिवारी, ग़ोलु राय, बरमेश्वर निषाद, लाला बाबा, धनजी तिवारी, संजीव तिवारी, भाष्कर सिंह समेत अन्य लोगो ने हर्ष व्यक्त किया।