बक्सर खबर । 30 नवंबर की शाम बड़ी ही खूबसूरत यादगार एवं मन को आनंद प्रदान करने वाली है। लेकिन इसके लिए आपको रामरेखा घाट तक पहुंचने की जहमत उठानी होगी। संध्या बेला में गंगा के किनारे भगवान रामेश्वर के सन्निकटन बड़ा ही अद्भुत संयोग जुट रहा है। अंतर्राष्ट्रीय गिटारिस्ट एवं संगीत के महारथी मशहूर गायक कुमार मेहुल पंडित बक्सर पहुंच चुके हैं।
आज मंगलवार अपरान्ह 4:00 बजे से रामरेखा घाट के तट पर अपनी सुरीली आवाज से आप को आनंदित कर देंगे। उनकी आवाज कितनी मीठी है उनका गीत कितना कर्णप्रिय, अगर आप इसको परखना चाहते हैं तो पहुंच जाइए रामरेखा घाट अपराहन 4:00 बजे। इस कार्यक्रम का आयोजन आर्ट ऑफ लिविंग परिवार बक्सर ने कराया है।






























































































