-प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना के तहत मिलेगा क्रेडिट कार्ड, कहीं भी कर सकते हैं कैश
बक्सर खबर। अगर आप छोटे फुटकर दुकानदार हैं। तो अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना के तहत ऋण प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना के तहत आपको एक क्रेडिट कार्ड मिलेगा। जिस तरह किसान क्रेडिट कार्ड होता है। इससे आप अपने रोजगार से जुड़ी सामग्री का क्रय कर सकते हैं। अगर आपने अपने व्यवसाय को बढ़ाया तो इस कार्ड की लिमिट बढ़ेगी। जैसे पहले वर्ष में 15 हजार, दूसरे वर्ष में 25 और तृतीय वर्ष में 50 हजार का ऋण मिलेगा। जिसकी समय सीमा तीन वर्ष होगी। इसकी जानकारी शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन स्वयं सभी को दी।
स्कीम से लोगों को जोड़ने के लिए नगर परिषद कार्यालय के सभा कक्ष में संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए आप नगर परिषद कार्यालय अथवा स्वयं सहायता समूहों जैसे आजीविका मिशन से संपर्क कर सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान मुख्य पार्षद कमरुन निशा, सशक्त स्थाई समिति के सदस्य इंद्र प्रताप सिंह, मनोज कुमार, नगर मिशन प्रबंधक (DAY NULM) कुमार अविनाश, आवास योजना MIS राहुल सिंह, शहरी फुटकर दुकानदार, आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, स्वच्छता साथी एवं कार्यालय कर्मी उपस्थित थे ।






























































































