बक्सर खबर। छठ पूजा को लेकर इटाढ़ी थाना में शान्ति समिति की बैठक बुलाकर सरकारी गाइड लाइन की चर्चा करते हुए सुरक्षा व सद्भावना के साथ पर्व को मनाने पर सहमति जताई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता थानाध्यक्ष राजेश मालाकार, सीओ सह दंडाधिकारी रजनीकांत, बीडीओ अमर कुमार ने संयुक्त रूप से की। अधिकारियों ने पर्व पर सुरक्षा के मानकों की चर्चा करते हुए उनके अमल करने पर बल दिया।
कोविड नियमों को ध्यान में रखने पानी में उतरते हुए सुरक्षा का ध्यान रखने सहित अफवाहों से बचने की अपील की। बैठक में जनप्रतिनिधियों सहित छठ पूजा समितियों, सामाजिक कार्यकर्ताओ को आमंत्रित कर उनके सुझाव भी मांगे गए। घाटों की सुरक्षा सहित महिलाओं के लिए अस्थायी चेंजिंग रूम बनाने की बात कही गई।



































































































