नियाजीपुर में खुला बावर्ची, अब मिलेगा हर स्वाद

0
174

बक्सर खबर। नियाजीपुर बाजार में मंगलवार को खाने के शौकीनों के लिए एक नई सौगात आई। कन्हैया पाठक के मकान में एकदम नया और शानदार रेस्टोरेंट ‘बावर्ची’ खुल गया है। अब यहां के लोगों को अलग-अलग तरह के लजीज पकवानों का स्वाद लेने के लिए कहीं दूर नहीं जाना पड़ेगा। उद्घाटन समारोह में पाठक जी की माताजी कंचन देवी और शोभा देवी के साथ नीतीश यादव और प्रवीन ओझा ने मिलकर फीता काटा। ‘बावर्ची रेस्टोरेंट’ के मालिक अनीश कुमार पाठक ने बताया कि उनका सपना है कि ग्राहकों को बढ़िया क्वालिटी का खाना मिले और हमारी सेवा सबसे अच्छी हो। इस रेस्टोरेंट में आपको भारतीय, चाइनीज और तंदूरी डिशेज का जबरदस्त मेन्यू मिलेगा।

इतना ही नहीं, अगर आपके घर में कोई खास मौका है, तो यहां पार्टी हॉल की सुविधा भी है। और अगर आपका बाहर जाने का मन नहीं है, तो ‘बावर्ची’ आपके लिए होम डिलीवरी भी लेकर आया है। विजय कुमार ने इस मौके पर कहा कि हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि यहां आने वाले हर ग्राहक को बेहतरीन स्वाद मिले और खाने की क्वालिटी में कोई कमी न हो। नियाजीपुर के लोगों ने ‘बावर्ची रेस्टोरेंट’ के खुलने पर खुशी जताई है। उनका कहना है कि इससे इलाके में न सिर्फ अच्छा खाना मिलेगा, बल्कि लोगों को रोजगार के नए मौके भी मिलेंगे। मौके पर दिलीप पाठक, वीरेंद्र यादव और भरत मिश्र भी मौजूद रहे। इस रेस्टोरेंट को शुरू करने में कृष्णा कुमार, सुनील मिश्रा और नागेन्द्र राय ने भी अपना पूरा सहयोग दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here