कांस्य पदक लेकर लौटे कबड्डी के शेर

0
108

बक्सर खबर। कबड्डी की राष्ट्रीय सब जूनियर चैंपियनशिप प्रतियोगिता में बिहार को तीसरा स्थान मिला है। 20 से 24 तक पटना के पाटलीपुत्रा खेल परिसर में यह प्रतियोगिता हुई। बिहार टीम में जिले के दो खिलाड़ी प्रमोद व राहुल कुमार ने हिस्सा लिया। उनके प्रदर्शन के लिए सभी ने उन्हें सराहा। इस कामयाबी पर जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष शशि राय ने खिलाडिय़ों और राज्य एसोसिएशन के सचिव को बधाई दी। उनसे फोन पर संपर्क भी किया। सचिव जयशंकर चौधरी ने कहा कि जल्द ही इन खिलाडिय़ों को सम्मानित किया जाएगा। इन होनहार युवकों को कुश्ति संघ के अध्यक्ष रमेश सिंह, जिला बालीबाल के सचिव विरेन्द्र राय, एथलिट संघ के सचिव हारुन अंसारी, सुभाष सिंह, रामनगीना सिंह, सुनील सिंह, प्रितम जायसवाल, सुरेन्द्र प्रसाद ने बधाई दी है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here