– शादी-शुदा होने के बावजूद की ऐसी हरकत
बक्सर खबर। तैरह-चौदह वर्ष की अबोध बच्ची को जो मौलवी तालीम देता था। उसी को लेकर फरार हो गया है। घटना सदर अनुमंडल के धनसोई बाजार की है। बात दबी-दबाई थी, स्थानीय लोग मामले को सुलझाने में लगे थे। लेकिन, जब मौलवी का पता नहीं चला तो 19 को इसकी शिकायत धनसोई थाने में दर्ज करायी गई। परिवार वालों के अनुसार बच्ची के घर के पास में ही बड़ी मस्जिद है।
बच्चे वहां तालीम लेने जाया करते थे। इसी दरम्यान मौलवी शाहिद अंसारी (37) जो शादी शुदा है। उसने बच्ची को अपने झांसे में ले लिया। 14 जनवरी को उसे लेकर कहीं फरार हो गया। घर वालों को इसकी भनक लगी तो उन्होंने अपने स्तर से उसकी तलाश की। मौलवी मूल रुप से इटाढ़ी का रहने वाला है। वह दो बच्चों का वालीद भी है। बावजूद इसके उसने ऐसी हरकत की है।
धनसोई पुलिस बुधवार को मस्जिद के आस-पास वालों से पूछताछ की। लेकिन, उसका कोई पता नहीं चला। पुलिस का दावा है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सूत्रों की माने तो मौलवी शाहिद का चाल-चलन अच्छा नहीं था। इससे पहले वह रोहतास जिले के दिनारा थाना अंतर्गत सुरतापुर गांव में भी रहा था। वहां भी इसके खिलाफ ऐसी शिकायत मिली थी। ग्रामीणों ने विरोध किया तो वहां से आकर धनसोई की बड़ी मस्जिद में रहने लगा।

































































































