चैंबर ऑफ कॉमर्स और पहवा बेंच के सदस्यों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि बक्सर खबर। रविवार की संध्या सत्यदेव मिल के प्रांगण में चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा महराज चंद्रविजय सिंह के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया, जिसमें मौजूद सभी सदस्यों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर चैंबर के अध्यक्ष सत्यदेव प्रसाद ने कहा कि महाराज रेडक्रॉस, लायंस क्लब और कई सामाजिक संस्थाओं से जुड़े थे। उनका स्वभाव बहुत ही साधारण और सहज था। वे वास्तव में सरल व्यक्तित्व के धनी थे। चैंबर के सचिव दौलत चंद गुप्ता ने कहा कि उनसे मिलना हमेशा सहज रहा। उनकी विचारधारा और व्यक्तित्व हर किसी के लिए प्रेरणादायी थे।
सभा में संजय मिश्रा, रोहतास गोयल, नन्दलाल जायसवाल, विनय कुमार, अशोक सर्राफ, गोपाल प्रसाद, रवि निर्मल सहित चैंबर ऑफ कॉमर्स के सभी सदस्यों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उधर माखन भोग के समीप पहवा बेंच के सदस्यों ने भी महाराज चंद्रविजय सिंह के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया। इसकी अध्यक्षता राजर्षि राय ने की। सभा में महाराज की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया और प्रार्थना की गई। इस मौके पर कामेश्वर पांडेय, कृष्णा चौबे, बजरंगी मिश्रा, संजय त्रिपाठी समेत बेंच के कई सदस्य मौजूद रहे।