जंक फूड छोड़ो, सेहत से नाता जोड़ो

0
126

जंक फूड डे पर परिचर्चा, वक्ताओं ने कहा- स्वाद के चक्कर में बर्बाद हो रहा है स्वास्थ्य                                        बक्सर खबर। जंक फूड डे के मौके पर स्टेशन रोड स्थित फ्यूचर मेकर सेंटर में ‘संदर्भ’ मंच की ओर से एक परिचर्चा-गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें वक्ताओं ने खुलकर कहा कि जंक फूड हमारे शरीर के लिए जहर की तरह है और हमें इससे जितनी जल्दी हो सके दूरी बना लेनी चाहिए। वरिष्ठ अधिवक्ता रामेश्वर प्रसाद वर्मा ने कहा, “हमारे देश में छप्पन भोग जैसे स्वादिष्ट और सेहतमंद व्यंजन हैं, फिर भी लोग जंक फूड की तरफ क्यों भागते हैं?” उन्होंने इसे एक विदेशी आदत बताया जो हमारे समाज में बीमारी का कारण बनती जा रही है।

शशि भूषण मिश्र ने कहा, “जब तक हम तले-भुने और मसालेदार जंक फूड से दूर नहीं होंगे, तब तक स्वस्थ नहीं रह सकते। सेहतमंद रहेंगे तभी मस्त रहेंगे।” भरत प्रसाद ने साफ कहा, “जिनके लिए जंक फूड जरूरी है, वो अमेरिका में रहें। भारत में तो ये सीधे-सीधे विष के समान है।” गुड्डू कुमार ने लोगों को सलाह दी, “जंक फूड छोड़िए और सलाद जैसी प्राकृतिक चीजें खाइए। इससे कैलोरी भी कम मिलेगी और शरीर को सही पोषण भी।” राम प्रताप चौबे ने कहा, “जंक फूड से कोई फायदा नहीं, ये सिर्फ बीमारियां देता है।” परिचर्चा में मौजूद अन्य लोगों ने भी माना कि स्वाद के चक्कर में सेहत को दांव पर लगाना किसी भी हाल में ठीक नहीं। इस मौके पर राजेश, कमलेश, शिवा, रिंकी, शिवानी सहित कई अन्य लोग भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here