-जमाबंदी में त्रुटी एवं भू धारकों के नाम होंगे ऑनलाइन, घर-घर जाएंगी टीमें
बक्सर खबर। जमीन के कागजात ऑनलाइन होंगे। और उसकी त्रुटियों का निराकरण होगा। भू व राजस्व विभाग इसके लिए महा अभियान चलाएगा। इसकी तिथि होगी 16 अगस्त से 20 सितंबर। विभाग ने इसके विधिवत गाइडलाइन जारी किया है। लोगों को परेशान हो इसके लिए घर-घर टीमें जाएंगी। वह भू धारकों से आवेदन प्राप्त करेगी। एक माह के इस विशेष अभियान में हल्कावार दो शिविर लगेंगे। सप्ताह भर के अंतराल पर इसका आयोजन होना है।
विभाग द्वारा जारी निर्देशों में कहा गया है कि नाम, खाता, खेसरा, रकबा, लगान जैसी कई अशुदि्धयां दुरुस्त होंगी। ऑनलाइन दर्ज दस्तावेज में भी आवश्यक सुधार होंगे। उत्तराधिकार- नामांतरण, बंटवारा-नामांतरण एवं छुट्टी हुई जमाबंदी को ऑनलाइन किया जाएगा। इसका निर्देश राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने सभी जिलाधिकारियों एवं प्रमणलिय आयुक्तों को दिया है। इस अभियान के दौरान लोगों को परेशानी न हो।

इसके लिए सभी को फार्म भरने और आवश्यक सुधार के लिए पर्याप्त समय देने और पूरी उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया है। यहां एक बात गौर करने वाली है। सभी भू धारक पूर्व से ही इस कार्य के लिए अपने दस्तावेज एकत्रित कर तैयार रहें। जिससे उन्हें समय पर प्रस्तुत करने में सुविधा रहेगी। अन्यथा, भू कागजात की समस्याओं का निराकरण कराना बाद में टेढ़ी खीर हो जाएगा। क्योंकि सरकारी कार्यालयों में छोटी समस्या के समाधान के लिए काफी मथापच्ची और कर्मचारियों की खुशामद करनी पड़ती है।