युवाओं के लिए सुनहरा मौका: सुजुकी दे रही है नौकरी, 16 मई को कैंपस प्लेसमेंट

0
501

बक्सर खबर। आईटीआई पास युवाओं के लिए बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग और राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मिलकर आपके लिए एक शानदार मौका लेकर आए हैं। दरअसल, दिनांक 16 मई को आईटीआई के कैंपस में एक दिन का फ्री कैंपस प्लेसमेंट आयोजित किया जा रहा है। और पता है कौन सी बड़ी कंपनी आ रही है? आपकी पसंदीदा सुजुकी मोटर गुजरात।

अगर आप आईटीआई पास हैं और आपकी उम्र 18 से 26 साल के बीच है, तो यह मौका आपके लिए ही है। सुजुकी मोटर गुजरात आपको हर महीने 24,550 रुपए की शानदार सैलरी देगी। अगर आप इस कैंपस प्लेसमेंट में भाग लेना चाहते हैं, तो आपको कुछ जरूरी कागजात साथ में लाने होंगे, जैसे: आपका आधार कार्ड, पैन कार्ड, बायोडाटा, पासपोर्ट साइज फोटो, आईटीआई या 10+2 पास के सभी सर्टिफिकेट। आपको 16 मई को सुबह 10 बजे से शाम 04 बजे तक राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बक्सर के कैंपस में पहुंचना होगा। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य, मो. मसुद रशीद ने सभी इच्छुक युवाओं से अपील की है कि वे इस फ्री कैंपस प्लेसमेंट में जरूर भाग लें और इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here