इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र विकी कुमार का एचपीसीएल में चयन

0
197

बिजली के इंजीनियरिंग में हासिल की डिग्री, बनेंगे हिंदुस्तान पेट्रोलियम में अधिकारी                              बक्सर खबर। रविवार का दिन राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के लिए गर्व का रहा। कॉलेज के 2021-25 बैच के छात्र विकी कुमार का चयन देश की जानी-मानी सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड में हुआ है। यह कामयाबी विकी की मेहनत, लगन और तकनीकी ज्ञान का नतीजा है। विकी ने विद्युत अभियंत्रण में स्नातक की पढ़ाई राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, बक्सर से की है। एचपीसीएल की ओर से आयोजित चयन प्रक्रिया में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए खुद के लिए यह सुनहरा अवसर हासिल किया।

अपनी इस उपलब्धि पर विकी ने कहा, यह सफलता मेरे शिक्षकों के मार्गदर्शन और महाविद्यालय के सहयोग के बिना संभव नहीं थी। मैं सभी का आभारी हूं। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. डॉ. राम नरेश राय ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “विकी कुमार की यह सफलता हमारे संस्थान की शैक्षणिक गुणवत्ता और प्रशिक्षण व्यवस्था की पहचान है। यह अन्य छात्रों को भी प्रेरित करेगी।” कॉलेज के प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट सेल से जुड़े गौरव परमार और डॉ. नीतू कुमारी ने भी विकी को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विकी न केवल पढ़ाई में तेज हैं, बल्कि कॉलेज के प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ के मुख्य छात्र संयोजक भी रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने संस्थान की सांस्कृतिक गतिविधियों में भी सक्रिय भागीदारी निभाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here