-अध्यक्ष ने कहा सबकी सहमती के अनुसार संघ करेगा कार्य
बक्सर खबर। जिला अधिवक्ता संघ के नव निर्वाचित सदस्यों को बुधवार के दिन पद और गोपनियता की शपथ दिलाई गई। संघ भवन के समक्ष दोपहर के वक्त एकत्र सदस्यों को चुनाव पदाधिकारी अनिल ठाकुर की मौजूदगी में यह कार्य हुआ। इस दौरान अध्यक्ष बबन ओझा, महासचिव बिंदेश्वरी पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय, कोषाध्यक्ष रविन्द्र कुमार रवि समेत तीन उपाध्यक्ष, तीन सह सचिव, कार्यकारणी के सभी सदस्यों ने शपथ ली।
इस दौरान अध्यक्ष ने कहा कि संघ सभी सदस्यों की सहमती व उनकी भले के लिए कार्य करेगा। इस दौरान शेषनाथ सिंह व प्यारेलाल के अलावे पूर्व अध्यक्ष सूबेदार पांडेय व गणेश ठाकुर राम नाथ ठाकुर, बिनोद कुमार सिंह, रामाकांत तिवारी, संजय राय, सुजीत कुमार, उपस्थित रहे। अंत मे सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए सूबेदार पांडेय ने कहा कि संघ व बेंच को तालमेल बनाकर अधिवक्ताओं की समस्याओं को निराकरण करना ही सबसे बड़ी जिम्मेवारी है जो बबन ओझा व पप्पू पांडेय बखूबी निभाएंगे।



































































































