चौसा-मोहनिया मार्ग रहा घंटों जाम, दुकान खोलते ही हुआ हादसा बक्सर खबर। रविवार की सुबह राजपुर थाना क्षेत्र के इशापुर बाजार में एक वेल्डिंग मिस्त्री की दुकान में करंट लगने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में एक अन्य दुकानदार गंभीर रूप से झुलस गया। घटना के बाद नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर चौसा-मोहनिया मुख्य पथ को जाम कर दिया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। मृतक की पहचान सगराव गांव निवासी 55 वर्षीय रामप्रवेश शर्मा के रूप में हुई है, जो ईशापुर बाजार में रहकर वर्षों से वेल्डिंग की दुकान चला रहे थे। रोज की तरह रविवार सुबह भी वे दुकान खोल रहे थे कि अचानक शॉर्ट सर्किट हो गया और वे विद्युत प्रवाह की चपेट में आ गए। बिजली का झटका इतना तेज था कि रामप्रवेश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
रामप्रवेश की चीख सुनकर पास के दुकानदार मंजूर सिद्दीकी उन्हें बचाने दौड़े, लेकिन वह खुद भी करंट की चपेट में आ गए। गनीमत रही कि पास खड़े एक अन्य व्यक्ति ने तुरंत बिजली सप्लाई बंद कर दी और मंजूर को किसी तरह खींचकर अलग किया। गंभीर रूप से झुलसे मंजूर को तत्काल पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। घटना के बाद काफी देर तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची, जिससे लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित ग्रामीणों और मृतक के परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान चौसा-मोहनिया पथ पूरी तरह जाम हो गया और सड़कों पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। बाद में मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।