बक्सर खबर। शहर के मेन रोड में मछरहटा पुल के नजदीक स्थित मोबाइल दुकान से चोरों ने लगभग ₹1400000 मूल्य का फोन चुरा लिया है। यह घटना गुरुवार रात की है । दुकान का शटर तोड़ चोर ₹1000000 मूल्य से अधिक का मोबाइल फोन नकदी, लैपटॉप एवं अन्य उपकरण ले गए हैं। दुकान देना बैंक के पास स्थित है। स्थानीय लोगों ने सुबह इसकी सूचना दुकानदार राजा सिंह को दी। खबर के साथ दुकानदार का बयान संलग्न है। आप सैमसंग ने दुकानदार के शब्दों में चोरी कितने की हुई है।






























































































