मानवाधिकार संगठन और साबित खिदमत फाउंडेशन ने मनाया कारगिल विजय दिवस बक्सर खबर। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शहर एक बार फिर देशभक्ति की भावना से सराबोर हो गया। मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय की जिला इकाई और साबित खिदमत फाउंडेशन की ओर से कवलदह पोखरा स्थित शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसके बाद एक शांतिपूर्ण कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को याद किया गया। इस मौके पर संस्था की ओर से लगभग 50 पेड़ लगाए गए।
संयोजक डॉ. दिलशाद आलम ने कहा कि “कारगिल विजय दिवस भारत के स्वर्णिम इतिहास का प्रतीक है। इसे सिर्फ याद करने का नहीं, बल्कि गर्व से मनाने का दिन है।” उन्होंने लोगों से देश के लिए बलिदान देने वाले वीर सपूतों को हमेशा याद रखने की अपील की। कार्यक्रम में इम्तियाज अंसारी, प्रभुनाथ, जहांगीर, छोटू कुमार, प्रिंस, अंकित, शेषनाथ, ललित, प्रीतम, अंतू कुमार, सुजीत कुमार, सागर, जनार्दन सिंह समेत बड़ी अन्य उपस्थित थे। सभी ने मिलकर शहीदों की याद में दीप जलाए और मौन श्रद्धांजलि अर्पित की। कैंडल मार्च के दौरान ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’ के नारों से माहौल गूंज उठा।