– प्रदेश प्रवक्ता डॉ मनोज मिश्रा बतौर अतिथि रहे उपस्थित
बक्सर खबर। भारतीय जनता पार्टी की नगर इकाई द्वारा मंगलवार को सम्मान समारोह सह मैत्री भोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश प्रवक्ता एवं प्रमुख चिकित्सक डॉ मनोज मिश्रा उपस्थित रहे। रामलीला मंच पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अजय वर्मा तथा संचालन पूर्व नगर अध्यक्ष लक्ष्मण शर्मा ने किया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता देश के सच्चे सिपाही हैं। आप सबका सम्मान कर मैं अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।
डॉक्टर होने के नाते मैं कई वर्षों से जनसेवा में लगा हूं। इस कारण समय का अभाव अवश्य रहता है। लेकिन, देवभूमि बक्सर के लिए तथा देवतुल्य कार्यकर्ताओं के लिए मैं अपना पूरा जीवन देने को तैयार हूं। कार्यक्रम को प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धनंजय राय,जिला उपाध्यक्ष इंदु देवी, पूर्व महामंत्री शिवजी खेमका, बैकुंठ शर्मा, जगदीश राम, जिला उपाध्यक्ष मनोज पांडेय, जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा जयप्रकाश राय, मजीद आलम ने सम्बोधित किया। उमाशंकर पांडेय, सुनील ओझा, अविनाश पांडेय, रूपेश दुबे, ज्वाला सैनी, सत्येंद्र पांडेय, दीपक राज मिश्रा सहित सैंकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

































































































