-पप्पु पांडेय निर्वाचित हुए महासचिव
बक्सर खबर। जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव व मतगणना का कार्य शुक्रवार को रात ग्यारह बजे के लगभग संपन्न हो गया। अध्यक्ष पद के लिए कुल पांच उम्मीदवार मैदान में थे। जिनमें वरिष्ठ अधिवक्ता बबन ओझा अध्यक्ष निर्वाचित हुए। उन्हें कुल 359 मत प्राप्त हुए। दूसरे स्थान पर रहे रामेश्वर वर्मा को 341 एवं तीसरे स्थान पर रहे शिवजी राय को 240 मत मिले।
कुल 1800 मतदाताओं में से 1082 ने मतदान किया था। रात ग्यारह बजे निर्वाचन अधिकारी ने उन्हें प्रमाणपत्र सौंपा। वहीं दूसरी तरफ महासचिव पद पर पप्पु पांडेय निर्वाचित हुए। उन्हें कुल 296 मत मिले। दूसरे स्थान पर रहे शशिभूषण पांडेय को 143 व रविन्द्र राय को 140 मत प्राप्त हुए। सूत्रों के अनुसार अध्यक्ष पद के लिए पांच तथा महासचिव पद के लिए नौ लोग मैदान में थे।



































































































