बक्सर के खिचड़ी मेले में श्रद्धालुओं का सैलाब देख डर गई ठंड

0
304

-लाखों लोगों ने लगाई गंगा में डुबकी और किया दान
बक्सर खबर। मकर संक्रांति उत्सव जिसे बक्सर में खिचड़ी मेला के नाम से लोग जानते हैं। गुरुवार को सुबह छह बजे से स्नान का मुहूर्त बन रहा था। बावजूद इसके तड़के चार बजे से ही स्नानार्थियों ने गंगा घाटों पर पहुंच स्नान शुरू कर किया। शहर के 16 प्रमुख घाटों पर लोगों की भीड़ दिखी। सर्वाधिक मजमा पौराणिक रामरेखा घाट पर देखने को मिला। वहीं नाथ घाट, सिद्धनाथ घाट, सति घाट, सोमेश्वर नाथ आदि घाटों पर भीड़ उमड़ी दिखी।

प्रशासन ने कोविड को देखते हुए एहतियाती चेतावनी जारी की थी। जगह-जगह गोताखोर व दंड़ाधिकारी भी तैनात किए गए थे। लेकिन, श्रद्धालुओं ने जैसी उस चेतावनी को पूरी तरह अनसुना कर दिया। रामरेखा घाट के पंड़ों ने बताया हमारा अनुमान है। एक लाख से अधिक लोगों ने स्नान किया है। रात में ही श्रद्धालु ठंड के बावजूद घाटों के किनारे मंदिरों और पड़ावों में आकर जमा हो गए थे। सुबह जो स्नान का सिलसिला शुरू वह शाम तक जारी रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here