बक्सर खबर। नेशनल टेस्ट एजेंसी ( एनटीए ) जेईई मेन पहले चरण का परिणाम शनिवार को जारी कर दिया गया। इसमें जिले के दो छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। जिले की बेटी अनन्या सिंह ने 99.49 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। उसके पिता डा. संजय सिंह व मां डा. मधू सिंह यही सदर अस्पताल में चिकित्सक हैं। यह जानकारी और आनलाइन अंकपत्र की तस्वीर हमें जेजेबी की सदस्य व उसकी बुआ प्रतिमा सिंह ने दी। 
वहीं दूसरी तरफ मित्रलोक कालोनी में रहने वाले फांउडेशन स्कूल के छात्र प्रयास कुमार उपाध्याय ने 94.45 प्रतिशत अंक अर्जित किया है। उनके पिता गौरीशंकर उपाध्याय ने बताया उसने आइआइटी की परीक्षा में भी अच्छा स्थान प्राप्त किया था। डुमरांव प्रखंड के सुरौंधा निवासी भाजपा नेता रवि तिवारी के भतीजे शुभम ने इस परीक्षा में आल ओवर इंडिया रैंक में 94.11 प्रतिशत अंक अर्जित किया है। 8 से 12 जनवरी के बीच जेईई मेन की कम्प्यूटर आधारित परीक्षा हुई थी। जिसमें 8 लाख 74 हजार 469 विद्यार्थी शामिल हुए थे। एनटीए ने देश और विदेश मे 467 परीक्षा केंद्र बनाए थे। आज परीक्षा परिणाम केन्द्रीय मान संसााधन मंत्री प्रकाश जावेडकर ने जारी किए। यहां हम पाठकों को बता दें यही तीन छात्र नहीं है जिनके नंबर सबसे बेहतर हैं। और भी छात्र हैं जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। हमें जो आंकड़े मिले उसका जिक्र हमने यहां किया है।





























































































