-रेडक्रास के समीप बना है भवन, रामजी सिंह का रहा संघर्षील योगदान
बक्सर खबर। दिव्यांग संगठन का अब जिले में नया भवन बन गया है। इसका शुभारंभ शुक्रवार को पूर्व तय कार्यक्रम के अनुसार सांसद सुधाकर सिंह ने किया। इसे जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र का नाम दिया गया है। समारोह में पहुंचे सांसद ने फीता काटकर व शिलापट्ट का पर्दा हटाकर शुभारंभ किया। साथ ही घोषणा की। 12 दिव्यांग जनों को मोटर चालित साइकल भी उपलब्ध कराई जाएगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला दिव्यांग संघ के अध्यक्ष जितेंद्र ठाकुर तथा संचालन युवा नेता आकाश कुमार सिंह (रामजी सिंह) ने की।
अपनी अभिव्यक्ति के दौरान जितेंद्र ठाकुर ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा, दिव्यांग साथियों के लिए बड़ी खुशी का पल है। पुनर्वास केंद्र के मांगों व प्रयासों के लिए युवा नेता आकाश कुमार सिंह उर्फ रामजी सिंह व अपने संघ के सदस्यों की सराहना की। धन्यवाद ज्ञापन जिला दिव्यांग संघ के सचिव प्रमोद केशरी ने की। इसके अलावे अतिथियों में राजद जिलाध्यक्ष शेषनाथ सिंह, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि श्याम प्रकाश सिंह, चंदन पाठक, जिला दिव्यांग संघ के कोषाध्यक्ष टी. के. सर, पप्पू जायसवाल, अभय कुमार, अनिल शर्मा, जितेंद्र गुप्ता, अगस्त पाठक, राजू गुप्ता, दिलीप राम, पप्पू जायसवाल, अभय पासवान, भुताली राम व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।































































































