खबर का असर: कवलदह पोखरा और मुसाफिर गंज में लौटी रौनक

0
331

खबर प्रकाशित होते ही हरकत में आई नगर परिषद, महीनों से बंद हाई मास्ट लाइटें हुईं दुरुस्त, अध्यक्ष प्रतिनिधि ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर                                     बक्सर खबर। शहर के वार्ड नंबर 13 स्थित कवलदह पोखरा और मुसाफिर गंज मोड़ में बीते कई दिनों से पसरे अंधेरे पर आखिरकार रोशनी लौट आई है। बक्सर खबर में 9 दिसंबर को खबर प्रमुखता से प्रकाशित होते ही नगर परिषद हरकत में आई और हाई मास्ट लाइटों की मरम्मत कर इलाके को फिर से जगमगा दिया। करीब एक महीने से बंद पड़ी कवलदह पोखरा की हाई मास्ट लाइट और चार दिन पहले खराब हुई मुसाफिर गंज की लाइट के कारण शाम होते ही पूरा इलाका अंधेरे में डूब जाता था। राहगीरों से लेकर स्थानीय लोगों तक सभी परेशान थे। कवलदह पार्क में सुबह-शाम टहलने आने वाले लोग भी अंधेरे के कारण कदम बढ़ाने से कतराने लगे थे।

खबर का असर यह हुआ कि नगर परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि नियामतुल्लाह फरीदी ने तुरंत संज्ञान लेते हुए 9 दिसंबर को ही मुसाफिर गंज मोहल्ले की हाई मास्ट लाइट दुरुस्त करवा दी। इसके बाद 13 दिसंबर को कवलदह पोखरा की हाई मास्ट लाइट भी ठीक करा दी गई। साथ ही संबंधित वार्ड के बिजली पोलों पर लगी खराब स्ट्रीट लाइटों की भी मरम्मत कर दी गई। नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि ने अपना मोबाइल नंबर 9304945488 जनहित में जारी करते हुए आम जनता से अपील की कि नगर परिषद से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए बेझिझक संपर्क करें। उन्होंने कहा कि “नगर परिषद की वर्तमान सरकार जनता की सरकार है।” साथ ही सभी वार्ड पार्षदों से भी अनुरोध किया कि अपने-अपने वार्ड की समस्याओं की सूचना समय पर दें, ताकि समाधान में देर न हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here