-मुंह पर मिले ताजा चोट के निशान, पुलिस ने शुरू की जांच बक्सर खबर। कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र स्थित एनएच-922 पर मंगलवार की सुबह लेवाड़ गांव के पास सड़क किनारे एक युवक का शव संदिग्ध हालत में मिला। स्थानीय लोगों ने शव देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। अधिकारियों ने बताया कि युवक के मुंह पर ताज़ाा चोट के निशान मिले हैं, जिससे हत्या की आशंका गहरा गई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक की कहीं और हत्या कर शव को इधर लाकर फेंका गया हो सकता है।
पुलिस के मुताबिक मृतक की उम्र करीब 18 वर्ष प्रतीत हो रही है। फिलहाल उसकी पहचान के लिए आस-पास के थानों से गुमशुदगी की रिपोर्ट मिलान की जा रही है। ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल के पास जुट गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला बेहद संवेदनशील है। फोरेंसिक और पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद घटना का वास्तविक कारण स्पष्ट हो सकेगा। साथ ही आरोपी तक पहुंचने के लिए पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर काम कर रही है। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


































































































