-सप्ताह में छह दिन होगा परिचालन, सुबह साढ़े छह बजे पटना होगी रवाना
बक्सर खबर। त्योहार के मौके पर केन्द्र सरकार ने बक्सर को एक और उपहार दिया है। बक्सर से पटना के मध्य सुपरफास्ट सवारी गाड़ी चलेगी। इसकी शुरुआत आज सोमवार से हो गई है। रेलवे द्वारा जारी सूचना के अनुसार ट्रेन नंबर 53202( डाउन लाइन, बक्सर से पटना की तरफ) का समय सुबह साढ़े छह बजे निर्धारित किया गया है। यह तीन घंटे 10 मीनट में पटना जंक्शन तक की दूरी तय करेगी। इस बीच यह सात स्टेशन पर रुकेगी(बक्सर-पटना के अलावा)। जिसमें डुमरांव, कुल्हडिया, रघुनाथपुर, बिहिया, आरा, बिहटा और दानापुर शामिल हैं।
पटना पहुंचने का समय सुबह 9:10 तय किया गया है। किराए में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। तीस रुपये का टिकट लेकर लोग पटना की यात्रा कर सकेंगे। वहां से पौने छह बजे (5:45, शायं) बक्सर के लिए प्रस्थान करेगी। रात 8:35 में बक्सर आएगी। इस ट्रेन के चलने से दैनिक यात्रियों के अलावा छोटे स्टेशन जैसे, रघुनाथपुर व कुल्हड़िया के लोगों को काफी सहूलियत होगी। विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार रविवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन इसका परिचालन होगा। जो दैनिक यात्रियों के लिए काफी उपयोगी हो सकती है। यह जानकारी पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे की मीडिया सेल ने पत्रकारों के साथ साझा की है।