–बाइक सवार दो युवक भी घायल, चालक की हालत नाजुक बक्सर खबर। रविवार की देर शाम एनएच 922 पर प्रतापसागर के पास हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक अधेड़ किसान की जान चली गई, जबकि बाइक सवार दो युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान स्थानीय गांव निवासी 64 वर्षीय रामाशंकर यादव के रूप में हुई है। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और गांव में मातम पसर गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, रामाशंकर यादव रविवार की रात करीब आठ बजे अपने घर के पास ही एनएच किनारे खड़े थे। उसी दौरान पुराना भोजपुर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रामाशंकर दूर जाकर गिर पड़े और गंभीर रूप से जख्मी हो गए। बाइक सवार युवक भी सड़क किनारे गिरकर घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही नया भोजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। इलाज के दौरान रामाशंकर यादव ने दम तोड़ दिया। उधर, बाइक चालक की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है, जबकि दूसरा युवक भी चोटिल है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया है और दोनों बाइक सवारों को हिरासत में ले लिया गया है। रामाशंकर यादव के असमय निधन से उनके परिवार में कोहराम मच गया है। ग्रामीणों के अनुसार वह खेतिहर मजदूर थे और परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है। वह अपने पीछे पत्नी और पांच पुत्रों को छोड़ गए हैं। हादसे की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।