रात अंधेरे में कट रही है, अधिकारी फोन नहीं उठा रहे हैं, अगर फोन उठा भी लेते हैं, तो बस टालमटोल…. बक्सर खबर। डुमरांव शहर इन दिनों भीषण विद्युत संकट से जूझ रहा है। शहरवासियों को प्रतिदिन अघोषित बिजली कटौती, लो वोल्टेज, और बार-बार फेज जलने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि रात्रि के समय यदि कोई विद्युत समस्या उत्पन्न होती है, तो उसका न तो समय पर समाधान होता है और न ही कोई जिम्मेदार अधिकारी जवाब देने को तैयार होता है।शहर के कई मोहल्लों में रात के समय बार-बार तार टूटने, फेज उड़ने और अत्यंत कम वोल्टेज की समस्या उत्पन्न होती है। इन समस्याओं की सूचना देने के बावजूद बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचते। लोगों को पूरी रात अंधेरे में गुजारनी पड़ती है।
डुमरांव निवासी सुमित पांडेय, एकबाल मोजफ्फर, राजू कसेरा और शमीम अहमद का कहना है कि कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन करने पर उनका फोन नहीं उठता, और यदि उठता भी है तो केवल टालमटोल कर दी जाती है। न तो कोई स्थायी समाधान होता है और न ही भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकने की दिशा में कोई ठोस कदम उठाया जाता है। स्थानीय निवासियों ने इस लचर व्यवस्था पर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि प्रशासन यदि समय रहते कदम नहीं उठाता तो जन आंदोलन की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। लोगों ने मांग की है कि विद्युत समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु नाइट शिफ्ट में स्थायी तकनीकी टीम तैनात की जाए। खराब ट्रांसफार्मर व तारों को तुरंत बदला जाए। फॉल्ट की जानकारी देने के लिए एक कार्यरत हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाए। जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाए।