‌‌‌नयाबाजार के राजू हत्याकांड में चार गिरफ्तार, बैठकी में दोस्त ने मारी थी गोली

0
3650

– पूछताछ में कहा हथियार फेंक दिया ठोरा में, सड़क जाम करने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी
बक्सर खबर। नयाबाजार निवासी राजू यादव की हत्या में चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन सभी के खिलाफ मृतक के पिता बीरबल यादव ने नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पूछने पर नगर कोतवाल मनोज कुमार ने कहा, गुड्डू यादव, राहुल चौधरी, पिंटू यादव व अमन चौधरी को गिरफ्तार किया गया है। इन सभी लोगों ने मिलकर गुरुवार की रात राजू को घर से बुलाया। कहीं पार्टी मनाने चले गए। और आपसी मतभेद के क्रम में राजू को राहुल ने गोली मार दी।

चारों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। क्या इनके पास से हथियार बरामद हुआ। पूछने पर थानाध्यक्ष ने कहा, राहुल ने कबूल किया है। घटना के बाद हथियार को ठोरा नदी में फेंक दिया था। हत्या की क्या वजह थी ? इस सवाल का वे मुकम्मल जवाब नहीं दे सके। यह जरूर कहा, इन सभी के मध्य किसी बात को लेकर बैठकी के दौरान अनबन हुई। उसी आवेश में राहुल ने उसे गोली मार दी। राजू को सिर के पास गोली लगी थी और नाक के पास फंसी थी।

पोस्टमार्टम में उसे बाहर निकाला गया। 25 जुलाई की सुबह जब घर वालों को पता चला तो मोहल्ले के लोगों के साथ सभी सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे। चार-पांच घंटे तक बक्सर-चौसा मार्ग पर परिचालन बाधित रहा। सड़क जाम करना एक अपराध है। ऐसा करने वालों के खिलाफ नगर थाने में अचंल अधिकारी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here