-फिलहाल उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में हैं एसडीएम
बक्सर खबर। संघ लोक सेवा आयोग ने 2024 बैच के परिणाम आज 22 अप्रैल को घोषित कर दिए हैं। इस सूची में 13 नंबर पर बक्सर के हेमंत मिश्रा का नाम है। वे चौसा प्रखंड के कुसुरुपा गांव के रहने वाले हैं। पिछले वर्ष उन्होंने यूपी पीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। फिलहाल मिर्जापुर में बतौर एसडीएम कार्यरत हैं। और कुछ दिनों का प्रशिक्षण लेने लखनऊ गए हैं। इसी बीच यह परिणाम आज जारी हुआ। सूची देखकर उनका परिवार खुशी से झूम उठा है।
उनके पिता ओम प्रकाश मिश्रा शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं। उनकी तैनाती कैमूर जिले में है। हेमंत अपने पिता के दो पुत्रों में बड़े हैं। बक्सर के वुडस्टॉक स्कूल से उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा पूरी की थी। यहां से पढ़ाई करने के बाद उन्होंने दिल्ली का रुख किया। जामिया मिलिया विश्वविद्यालय से पढ़ाई शुरू की और फिलहाल भी वहां से पीएचडी कर रहे हैं। छोटे भाई शिशिर मिश्रा आईआईटी की पढ़ाई कर फिलहाल अमेरिका में जॉब कर रहे हैं।

उनकी मां नम्रता मिश्रा भी स्वयं शिक्षिका हैं। हेमंत के चाचा बजरंगी मिश्रा जो जनसुराज पार्टी के नेता हैं। वे अपने मित्रों के साथ उनकी सफलता पर मिठाई बांट रहे हैं। उन्होंने कहा, हमारी यही कामना है। वह इमानदारी के साथ देश की सेवा करे। इस बार के परीक्षा परिणाम में कुल 1009 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। जिनमें से 335 सामान्य वर्ग, 109 इएसडब्लू, 160 एससी व 87 एसटी वर्ग से हैं।