– शहर में रामरेखा घाट व पीपी रोड समेत मुनीम चौक तक हुई तोड़फोड
बक्सर खबर । शहर में आवागमन को सुगम बनाने के लिए प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया है। शहर के पौराणिक रामरेखा घाट से सोमवार को कार्रवाई शुरू हुई। नप के पदाधिकारी और नगर थाना के साथ सदर प्रखंड के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। इसके उपरांत पीपी रोड होते मुनीम चौक तक सड़क किनारे जमें अतिक्रमण को हटाया गया।
इस संबंध में पूछने पर सदर एसडीओ धीरेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा। लोगों से आग्रह किया जाता है। वे स्वयं सड़कों को खाली कर दें। अन्यथा अतिक्रमण हटाने का खर्च भी उनसे वसूल किया जाएगा। साथ ही जिन लोगों अथवा दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किया गया पाया जाएगा। उनके खिलाफ बीस हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। सोमवार के अभियान के दौरान बीडीओ सदर, नगर कोतवाल व ट्रैफिक इंजार्च के अलावा नगर परिषद की टीम मौजूद रही।



































































































